1

Chaibasa ( चाईबासा) : दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र बिमलगढ़ रेलखंड में रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में एक रेलकर्मी आने से उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

नक्सलियों ने रेल लाइन को विस्फोट कर पहुंचाया नुकसान, रेल खंड पर आवागमन बाधित

बता दें कि नक्सलियों ने नक्सली बंद का आह्वान किया था. दो रेलकर्मी एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा पटरी पर अपनी सामान्य दिनों की तरह पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा रेल लाइन पर बिछाए गए लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में आ गया. आइईडी बम के चपेट में आ गए और बम तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया.

घायल रेलकर्मी को अस्पताल ले जाते हुए रेलकर्मी

एक रेलकर्मी की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

विस्फोट की घटना के बाद दोनों घायल रेलकर्मियों को गंभीर अवस्था में ओड़िसा स्थित बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया. रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच शुरू की लेकिन एतवा ओराम की मौत हो गई. डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर रात को लगा दिया था बैनर

नक्सलियों ने नक्सली बंद का आह्वान करने के बाद रात 12 बजे के बाद ही लाल बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी साबित कर दी थी. रविवार की सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी. इसके बावजूद आरपीएफ ने ट्रैक की समुचित जांच किए बिना कर्मियों को पेट्रोलिंग पर भेज दिया.

रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे गंभीर घटना में बड़ी चूक बताते हुए रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

निरीक्षक ने सभी मूवमेंट पर लगाया रोक

वही इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल दक्षिणी पूर्वी रेलवे के निरीक्षक (नियंत्रण कक्ष) ने खबर की पुष्टि करते हुए बिमलगढ़ किरीबुरू के सभी मूवमेंट को तत्काल रोक लगा दी है.

http://चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन में लोगों ने किया रेल चक्का जाम, हावड़ा-मुम्बई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घण्टों से है ठप, रूट बदला गया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version