Chaibasa:- झारखंड में किसान मौसम की मार झेल रहे हैं, झारखंड के कई जिलों में सही ढंग से वर्षा नहीं हो सकी है. जिस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत दुधबिला पंचायत के दुधबिला, बेतेरकिया, कूदापी, सुखरिपड़ा, हमसादा, कुलेईसाई, हेसपी आदि गांव में जून जुलाई में बारिश नही होने से किसान परेशान हैं.

भाजपा सारंडा मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी सह यूवा किसान पप्पु गौड ने कहा आज तक खेत का काम नही हुआ है. धूप से धन जल कर लाल हो जा रहा है. इस क्षेत्र में किसान धान पर ही निर्भर करते हैं. 1 साल खेती करके साल भर इसी से पेट चलाते हैं अगर इस साल धान नहीं हुआ तो किसान और चिंतित हो जाएंगे। श्री गौड़ ने सरकार से बीमा राशि देने की मांग की है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version