चांडिल: नीमडीह प्रखंड के उगीडीह गांव निवासी आदिवासी विधवा महिला पिंकी सिंह के ख़ातियानी जमीन पर जबरन कब्जा और दखल दिलाने गए पुलिस के सामने मारपीट किए जाने मामले में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद नीमडीह पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने मामले में दोषी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि खतियानधारी आदिवासी विधवा महिला पिंकी सिंह के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने  आवेदन पर दर्ज नीमडीह थाना कांड सं 06/23 धारा 341/323/325/504/506 IPC एवं SC/ST ACT में दर्ज कांड में प्राथमिक अभियुक्त राकेश कुमार एवं सुबोध कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। गौरतलब है कि एसडीओ कार्यालय के आदेश पर सोमवार सुबह अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान आदिवासी विधवा महिला पिंकी सिंह के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका वीडियो वायरल होने और खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। वही इस मामले को लेकर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सुखराम हेंब्रम ने भी पुलिस प्रशासन के समक्ष कड़ी कार्रवाई की मांग रखी थी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version