घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मंगल चातोंबा ने बड़ाजामदा ओपी में आत्मसमर्पण भी कर दिया


Chaibasa : जमीन विवाद में बेटा मंगल चातोंबा ने सो रहे अपने ही पिता दंडपाठ चातोंबा (50) को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मंगल चातोंबा ने बड़ाजामदा ओपी में आत्मसमर्पण भी कर दिया. घटना सोमवार की है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर में आपसे विवाद में पति ने पत्नी और बच्चे की कुल्हाड़ी से हमला कर कि हत्या उसके बाद खुद को उतारा मौत के घाट

परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस घटनास्थल पर मिले कुल्हाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी है. मामले को लेकर बड़ाजामदा ओपी में मृतक दंडपाठ चातोंबा की पहली पत्नी मालिन चातोंबा के बयान पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी पुत्र को मंगलवार की सुबह चाईबासा कोर्ट चालान कर दिया जायेगा. घटना के संबंध में मालिन चातोंबा ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि मृतक की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी मालिन चातोंबा से दो बेटे मंगल चातोंबा व कपिल चातोंबा हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे व तीन बेटियां हैं. मंगल चातोंबा ने मकान बनाने के लिए हाल ही में ईंट और वोल्डर गिराया था. इसी को लेकर रविवार शाम को पिता-पुत्र में झगड़ा हुआ था. मृतक बचपन से ही अपनी पहली पत्नी की संतान मंगल चातोंबा की खूब पिटाई करता था. इससे भी आरोपी नाराज रहता था. बेटा बाप से बदला लेने के फिराक में था.

इसी को लेकर सोमवार सुबह में खाट पर नींद में सो रहे पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गये. घटनास्थल से शव को उठाने के लिए गांव में एक भी पुरुष नहीं था. बाद में किसी तरह चार लोगों को खोजकर घटनास्थल से शव को उठाया गया. घटना की सूचना दिरीबुरु पंचायत की उप मुखिया के पति महेंद्र महाकुड पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Murder arrest: युवक हत्या मामले में पुलिस ने प्रेमिका की मां को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version