Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में सुबह अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा : तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन की PLFI ने किया आग के हवाले, बैनर लगाकर ली जिम्मेदारी

 

गोदाम मालिक सुनील ने बताया कि सवेरे 8 बजे नया फ्रिज, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स समान आया था। जिसे गोदाम में रखवाने के बाद वह बाजार चले घए। कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है। आनन फानन में वह गोदाम पहुंचा तो देखा आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। इसके बाद उसने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

 

सूचना के बाद अग्निशामक दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम मालिक सुनील ने बताया कि इस आगजनी में लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

http://चाईबासा : तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन की PLFI ने किया आग के हवाले, बैनर लगाकर ली जिम्मेदारी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version