Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कर रही TEPL कंपनी के सोनुवा स्थित अर्जुनपुर प्लांट के मिक्सर प्लांट में शनिवार सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई. घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से प्लांट के बिटूमन टंकी व मिक्सर मशीन धू-धूकर जलने लगे. आग लगने से टंकी से निकल रहा काला धुआं दूर तक दिखाई दिया. प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी व मजदूरों ने जान जोखिम में डाल कर मोटर पंप से पानी छिड़काव करते हुए आग को बुझाने की कोशिश की. काफी मशक्‍कत से करीब आधे घंटे के बाद बिटूमन टंकी व मिक्सर मशीन में लगे आग को बुझाया गया. पुलिस से सूचना पाकर घटना के एक घंटे बाद चक्रधरपुर से अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन घटना स्थल पहुंचे. तब तक आग में काबू पाया जा चुका था.

टीईपीएल के कर्मचारियों के मुताबिक सुबह के समय चिप्स व बिटूमन मिक्स करने के लिये मशीन को गरम किया जा रहा था. तभी अचानक मशीन व बिटूमन टंकी में आग लग गई. उनके मुताबिक आग को जल्दी बुझा दिया गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना से मशीन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. तीन-चार घंटे के बाद मशीन को चालू किया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version