Chandil: चांडिल ऐतिहासिक जायदा मकर संक्रांति पर पांच दिवसीय लगने वाले मेले को लेकर शांति समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में हुई.जिसमे मुख्य तौर पर पंच जुना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह फदलोगोड़ा काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती , जायदा मंदिर महंत केशवानंद सरस्वती उपस्थित थे.
जायदा में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक लगने वाले मेले की विधि यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रस्ताव लिए गए जिसमे मुख्य रूप से मेले के दौरान सिर्फ प्रशासन का मंदिर परिसर में माइक बजेगा, एन . एच.33 मार्ग से लेकर मंदिर तक किसी भी सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओ के पोस्टर ,बैनर, नही लगेगे, साथ ही प्रशासन की अनुमति के बैगर मझौले वाहन ,बाईक इत्यादि के आवाजाही पर रोक, मंदिर परिसर में पुरुष और महिला होमगार्ड तैनात होंगे,अपराधिक गतिविधियों पर सी. सी.कैमरा की नजर दर्शनार्थियों पर रहेगी,24 घंटे स्वास्थ विभाग की टीम रहेगी, एम्बुलेंस सहित,मेल के पांचों दिन बिजली कटौती नहीं होंगी,साथ ही महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे,डेंजर जोन चिन्हित किए जायेगे,पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था आदि रहेगी . बैठक में चांडिल अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, ईचागढ़ प्रखंड पदाधिकारी कीकू महतो,अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो,समाजसेवी हिकिम चन्द्र महतो, अग्निशामक सेवा चांडिल के प्रभारी , मन मन सिंह, दीपु जायसवाल,दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक,बोनू सिंह,आदि उपस्थित थे.