Saraikela: आदित्यपुर डब्लू टाइप वार्ड 18 नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में 7 दिसंबर झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर वारियर्स ऑफ कोल्हान के तत्वाधान में झंडा दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
अरवा राजकमल, डीसी , सरायकेला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने भारत माता और अमर जवान चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले सैनिक उनके परिजन और पूर्व सैनिक के लिए कोष संग्रह किया जाना मंदिर में दान देने के समान है. उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार हम मंदिर में दान देते हैं, वह भगवान को नहीं मिलता लेकिन उस दान से कई पुनीत कार्य होते हैं. ठीक उसी प्रकार सैनिकों के लिए बनाए गए राहत कोष में दान देकर सैनिकों को सम्मान दे सकते हैं.  इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. कार्यक्रम में मौजूद रिटायर्ड मेजर जनरल पीपी सबरवाल, एयर कमोडोर बी एस मारवाह, ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन ने युद्ध के अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में सोनारी आर्मी कैंप के द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश उपाध्याय एंड टीम, समाजसेवी एके श्रीवास्तव ,शंभूनाथ सिंह, भगवान सिंह,  बबुआ सिंह, संध्या प्रधान ,रश्मि साहू ,मंजू सिंह मौजूद रही. कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद रंजन सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया इनके साथ संयोजक बादल महतो और मंच संचालक पूर्व सैनिक एस शेखर ने किया.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version