Chaibasa :- लगातार बार‍िश की वजह से नद‍ियों का जलस्‍तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आई तो नगर परिषद चाईबासा में भ्रष्‍टाचार की पोल खुल गई. नगर पर‍िषद चाईबासा द्वार कुछ माह पूर्व कुम्हार टोली में रोरो नदी किनारे दो छठ घाट का निर्माण कराया था. शुरुआती दौर में ही न‍िर्माण कार्य में लगे मजदूरों और स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया था. जिस पर नगर परिषद चाईबासा द्वारा मामलें पर संज्ञान नहीं लिया गया और एक माह पूर्व नदी में हल्का पानी बढ़ने पर ही दोनों सीढ़ी घाट का बेसमेंट खोखला हो गया था. चार दिन पूर्व जोरदार बारिश और बाढ़ में दोनों सीढ़ी घाट तहस-नहस हो गए. इस तरह नगर पर‍िषद चाईबासा के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई.

हालांक‍ि, नगर पर‍िषद के पास बाढ़ का बहाना है. वहीं मामलें पर कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त से उच्च स्तरीय जांच करवाने का मांग किया है.

त्रिशानु राय ने कहा कि सरकार की छवि धूमिल करने वाले पदाधिकारियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा इस तरह के मामलों से कहीं ना कहीं राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह उठेगा. राज्य सरकार का पहला प्रार्थमिकता विकास है. आगे त्रिशानु राय ने कहा कि कुछ महीनों में ही लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है और घाट नहीं होने की इस स्थिति में छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसके पूर्व ही जिला प्रशासन द्वारा जनहित में यथोचित कदम उठाया जाए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version