Chaibasa:- 23 वीं आदिवासी उरांव समाज दो-दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार दूसरे दिन आज का पहला क्वाटर फाईनल मैच पुलहातु ने ईचापुर को 8 विकेट से हराया, दूसरे क्वाटर फाईनल कुम्हार टोली ने बान टोला को 2 रन से हराया। तीसरा क्वाटर फाईनल टोंका टोला ने बागबेड़ा को 5 रन से हराया।

जिसमें तीनों क्वाटर फाईनल मैच में सर्वाधिक रन बागबेड़ा ने बनाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसके बाद सेमीफइनल का पहला मैच पुलहातु ने कुम्हार टोली को 3 रन से हराया दूसरा सेमीफाइनल का मैच टोंका टोला ने बागबेड़ा को 19 रन से हराया। इसके बाद फाईनल का मैच टोंका टोला बनाम पुलहातु के बीच खेला गया। जिसमें पुलहातु ने टोंका टोला को 7 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। अंतिम प्रतियोगिता में चक्रधरपुर टोंका टोला को मुकेश उरांव (ऑरेंज केप) को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ बॉलर सुमित तिर्की (पर्पल केप )को दिया गया, मेन ऑफ द मैच अनु लकड़ा को दिया गया। बिजेता उपबिजेता कप अनिल लकड़ा के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें फाईनल मैच के मुख्य अतिथि डोमा मिंज कार्यकारी अध्यक्ष नगर परिषद, चाईबासा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री पवन चन्द्र पाठक मुफ्फसिल थाना चाईबासा एवं माननीय श्री संचू तिर्की अध्यक्ष उरांव समाज संघ चाईबासा थे।

इस अवसर पर उरांव समाज के पदाधिकारीगण सहदेव किस्पोट्टा, बाबुलाल बरहा, दुर्गा खलखो, अर्जुन बानरा,मंगल खलखो, भगवान दास तिर्की, छेदु मिंज, विजय बाड़ा,शंकर तिर्की, राहुल तिवारी, रोहन निषाद, सूरज निषाद, शांतनु मधेसिया, सुबीर लकड़ा उपस्थित थे। मैच को संचालन करने में मुख्य रूप से लालू कुजूर, सुमित बरहा, सुखदेव मिंज, कृष्णा मुण्डा, शम्भू टोप्पो, अनुप कुमार प्रजापति, चन्दन कच्छप, अमित भुईंया, गुडडू ठाकुर, रॉकी यादव, अनिल खलखो, विक्रम खलखो, मनोज तिग्गा, खुदिया कुजूर, सीताराम मुण्डा, निशांत मिंज, भीमा मिंज, कर्मा कुजूर, अमित कुमार, ईशु टोप्पो, जीतन लकड़ा आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version