Chakradharpur :- कोल्हान वन क्षेत्र के संतरा वन क्षेत्र सोनुआ के वनकर्मियों एक अवैध केंदू पत्ता से लदे पिकअप चार पहिया वाहन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में वन विभाग ने गाड़ी मालिक सहित 3 पर मामला दर्ज किया.

जंगल से भटक कर गांव में घुसा सांभर हिरण, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले

सोनुआ संतरा वन विभाग सोनुआ को शुक्रवार को रात में गुप्त सूचना मिला था कि अवैध रूप से केंदूपत्ता का तस्करी किया जा रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग ने एक टीम बनाकर शनिवार सुबह ही इचाहातु-बेगुना सड़क पर अपने टीम को तैनात किया. शनिवार सुबह लगभग 5 बजे कोचापुर गांव के समीप एक सफेद रंग का पिकअप गाड़ी संख्या WB-05C-7853 को आते देखा. बाद में वन विभाग ने गाड़ी को रोका और चालक से पूछताछ करने लगे. लेकिन चालक ने सही सही जवाब नहीं दिया तो गाड़ी की जांच की तो उसमें केंदूपत्ता लदा पाया. बाद में वन विभाग ने जब अवैध केंदूपत्ता का संबंध में पूछताछ करने पर चालक के द्वारा कोई भी परिवहन संबंधी कागजात पेश नही किया गया. बाद में वन विभाग ने गाड़ी को जब्त कर चालक और खलासी को को जब्त कर संतरा वन विभाग सोनुआ लें गया. जब वन विभाग ने पूछताछ किया तो चालक राजेश संतरा, खलासी मधुसूदन पटनायक को गिरफ्तार कर लिया. जप्त की गई केंदुपत्ता 830 किलो का है जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 से 60 हजार बताई जा रही है.

 

बाद में वन विभाग ने चालक, खलासी तथा गाड़ी मालिक तपन पाल जो सभी पश्चिमी बंगाल के निवासी है. वन विभाग ने तीनों के विरुद्ध भारतीय वन अधीनियम 1927 के धारा 41,42 एवं 52 एवं बिहार केंदू पत्ती(व्यापार नियंत्रण) 1973 की धारा 4, 5 एवं 16 के तहत मामला दर्ज कर चालक एवं खलासी को जेल भेज दिया गया. इस छापामारी अभियान में संतरा वन विभाग के प्रभारी वनपाल नारायण बघेल, वनरक्षी भादाव सोरेन, अर्जुन पूर्ती, कुमार चंद्र शेखर नायक, मनोरंजन महतो, बिरसेन बोयपाई, रवि शंकर हेम्ब्रम, सानो हेम्ब्रम, चालक श्याम एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे.

http://Forest department seized illegal kendu leaf : वन विभाग ने 830 किलो अवैध केंदूपत्ता से लादे पिकअप किया जप्त, 3 पर प्राथमिकी, दो हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version