Chaibasa :- राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिंद्री सदर चाईबासा के प्रांगण मे बाल संसद का गठन किया गया. चुनाव मे सर्वाधिक 131 मत प्राप्त कर जगर डुबराज तियु प्रधानमंत्री चुने गये।रायमुनी पुरती 41मत, संजू कुदादा 21 मत एवं होरी मुंडरी को 14 मत प्राप्त हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायसूटी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अनिता तियु को विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर प्रसाद द्वारा शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. अनिता तियु ने बाल संसद के नव निर्वांचित सदस्यों तथा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहे की विद्यालय मे पढ़ाई के साथ खेल कूद को भी नियमित स्थान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल संसद के गठन के अवसर पर उपस्थित रहना मेरे लिए सुखद अनुभव है. बाल सांसद के माध्यम से बच्चों मे सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता आएगी.

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर डुबराज तियु, ग्रामीण मुंडा विजय सिंह तियु, समिति सदस्य गुनारम तियु, बड़नायक तियु, मुकता तियु, लक्ष्मी कुई, चंद्रवंशी तांती, संतोष कुमार दास, मैचो कुई के अलावा शिक्षक सुनील कुमार, रॉयलेन टोपनो, सीतामाई पुरती, सिन्नी सारिका पूर्ति आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version