1

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में नियम विरुद्ध तरीके से 50 लाख रुपये से अधिक के सामानों की खरीदारी के मामले में पूर्व प्रशासक शशि शेखर अब जांच के घेरे में आ गए हैं। इस संबंध में मंगलवार दोपहर 3 बजे से जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

ये भी पढे:-Saraikela SDO  pollution meeting: कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण का मामला पहुँचा एसडीओ कार्यालय, कंपनी प्रबंधन को लगी फटकार

सरायकेला नगर पंचायत में जांच करती एसडीओ

जांच का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) निवेदिता नियति ने की हैं। उनके साथ गठित तीन सदस्यीय जांच टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और पूर्व की खरीदारी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की गई।

कर्मचारियों से हुई पूछताछ, दस्तावेजों की जांच जारी

जांच के दौरान टीम ने कार्यालय कर्मियों से भी पूछताछ की और उनसे अलग-अलग जानकारी जुटाई गई। बताया जा रहा है कि जिन खरीदारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वे बिना निविदा या अनुमोदन प्रक्रिया पूरी किए की गई थीं। टीम ने इससे संबंधित बिल, भुगतान विवरण और स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की।सूत्रों के अनुसार, जांच टीम को कई अनियमितताएं प्रारंभिक स्तर पर देखने को मिली हैं, हालांकि अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। एसडीओ निवेदिता नियति ने कहा कि “जांच प्रक्रिया जारी है, दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

पूर्व प्रशासक की भूमिका सवालों के घेरे में

नगर पंचायत में हुई इस 50 लाख से अधिक की खरीदारी को लेकर लंबे समय से सवाल उठाए जा रहे थे। पूर्व प्रशासक शशि शेखर के कार्यकाल में यह खरीदारी हुई थी, और आरोप है कि इसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई। अब जब जांच औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर

जांच टीम आने वाले दिनों में पूरे रिकॉर्ड की समीक्षा कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपेगी, जिसके आधार पर तय होगा कि मामले में किसी पर विभागीय कार्रवाई होगी या नहीं। नगर पंचायत में अब इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी की निगाहें जांच के नतीजे पर टिकी हुई हैं।

http://सरायकेला: शराब के नशे में पिता ने बच्चों समेत पत्नी को पीटा पुलिस जांच में जुटी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version