Chaibasa : पूर्व मंत्री एवं मझगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बडकुवर गागराई ने DMFT फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हुए मोर्चा खोल दिया है. चाईबासा में रविंद्र भवन पार्क में आज संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने जिले में DMFT फंड के दुरूपयोग और MP-MLA फंड की तरह बंदरबांट करने का आरोप लगाया.

 

 

उन्होंने कहा कि जिले के वरीय अधिकारी सत्तारूढ़ दल के विधायक-मंत्री, उनके छोटे-बड़े नेताओं को उपकृत करने एवं उनके माध्यम से सत्ता का संरक्षण प्राप्त करने के लिए योजनाएं बनाकर पारित किया जा रहा है. जनहित की योजनाओं की अनदेखी की जा रही है. योजनाओं के चयन में फर्जी ग्राम सभा कराई जा रही है. योजनाओं में चयन में ग्रामीणों की भागीदारी नहीं रहती. मानकी, मुंडा, मुखिया, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की अनदेखी की जाती है. 250 से अधिक स्कूल एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर हैं. भवन अधूरे पड़े हैं. इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. सिर्फ रोड, नाला, पुल-पुलिया को विकास का पैमाना मान लिया गया है. विधायक-सांसद और अधिकारी मिलकर जनता के साथ-साथ ठेकेदारों का भी शोषण कर रहे हैं. ठेकेदारों से योजनाओं में सात से 10 प्रतिशत तक वसूली की जा रही है.

बडकुंवर गागराई ने कहा कि पिछले दो वर्षों में डीएमएफटी से खर्च की राशि का जनता ऑडिट कराया जाएगा. योजनाओं की उपयोगिता और गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी. जनता ऑडिट में स्थानीय जनता, मानकी, मुंडा, मुखिया, पंचायत के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्यों को शामिल किया जाएगा. इस ऑडिट रिपोर्ट को लेकर न्यायालय की शरण ली जाएगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version