Chaibasa:-  कुमारडुंगी प्रखंड के पुरखा दुपुब दिशुम पोनाई पोरोव जोजोहातु द्वारा आयोजित 3 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.

बड़कुंवर गागराई ने कहा अगर खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ती है,तो मैं हर संभव मदद और सेवा देने में हमेशा तत्पर रहूँगा. विजेता -R.R.T. मंझारी को 50 हजार रुपए, उपविजेता – सिंकु सांडी टुंटाकटा 40 हजार रुपए, 3rd- FC चाईबासा को 25000, 4th-5th-6th को संतावना पुरस्कार स्वरूप 12000 -12000 हजार रुपए की नगद राशि दी गई.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ज्योति बंदना कुजूर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारडुंगी, दिलीप कुमार टुडु थाना प्रभारी, सम्मानित अतिथि संजु कोंडाकेल (मुखिया), गोरबारी सिंकु (मुखिया), घनश्याम जेराई (पं.स.स.)भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद गोप, भाजपा नेता घनश्याम पिंगुवा, भाजपा नेता विजय सिंह पिंगुवा, दीपक कुमार पोद्दार, संजय बागे, आजीत कुमार सिंकु (शिक्षक), अजित कुमार सिंकु (मुंडा), महेंद्र बागे (मुंडा), बीरबल बागे (सलाहकार), लक्ष्मण केसरी (सलाहकार), अध्यक्ष हरिमोहन सिंकु, अर्जुन पिंगुवा सचिव, मदन हेमब्रम कोषाध्यक्ष, रामेश्वर सिंकु संरक्षक, रविश राज हेंब्रम (पूर्व सचिव) एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version