Chaibasa (चाईबासा) : पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने मंगलवार को चाईबासा स्थित कैफेटेरिया सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड सरकार के कार्यक्रम “सरकार आपके द्वार” पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता को सुविधाएँ देने के नाम पर दिखावा और राजनीति कर रही है, जबकि धरातल पर न तो योजनाओं का लाभ मिल रहा है और न ही व्यवस्थाएँ सही तरीके से संचालित हो रही हैं।
Adityapur Bjp Kolhan Band: कोल्हान बंदी के समर्थन में आरआईटी मंडल भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, हेमंत सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश
गीता कोड़ा ने कहा कि 12 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले सरकार आपके द्वार अभियान को अचानक 22–28 नवंबर तक सीमित कर देना और उसका नाम बदलकर “सेवा का अधिकार सप्ताह” कर देना सरकार की भ्रम फैलाने वाली मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान के दौरान आनंदपुर, चक्रधरपुर और अन्य क्षेत्रों में मैया सम्मान तथा अबुआ आवास पोर्टल लगातार बंद रहे, जिससे हजारों लोग परेशान हुए। उन्होंने मनोहरपुर के नंदपुर पंचायत में अधूरे अबुआ आवास का उद्घाटन किए जाने को “दिखावे और सरकारी भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा” बताया।
“दलालों और भ्रष्टाचारियों की सरकार” — गीता कोड़ा
पूर्व सांसद ने कहा कि झारखंड में यह “ठगुआ सरकार” गरीब–गुरबों के लिए नहीं, बल्कि कमीशनखोरों, दलालों और अवैध कारोबारियों के लिए काम कर रही है। अवैध उत्खनन, सट्टा–लॉटरी और असंगठित क्राइम का बढ़ता नेटवर्क सरकार की नई पहचान बन गया है।
शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
गीता कोड़ा ने कहा कि 45 लाख छात्र पिछले 8 महीनों से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। 40 लाख बच्चों को स्वेटर और जूते अब तक नहीं मिले। ठंड से चक्रधरपुर और मनोहरपुर में मौतें हुई। लाखों छात्रों को स्टाइपेंड नहीं मिलने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

“स्वास्थ्य व्यवस्था खुद बीमार है”
उन्होंने एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना को सरकार की घोर लापरवाही और प्रशासनिक विफलता बताया। कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम की स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमराई हुई हैं, और जनता इलाज के लिए भटक रही है।
किसानों की स्थिति दयनीय
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धान खरीद केंद्रों की कोई तैयारी नहीं है। किसान समर्थन मूल्य 24 रुपये प्रति किलो के बजाय 15 रुपये में बेचने को मजबूर हैं।
समापन में भाजपा की भूमिका
पूर्व सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार का एक वर्ष अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, झूठ और विश्वासघात का वर्ष साबित हुआ है, और भाजपा एक सशक्त विपक्ष के रूप में जनता की आवाज उठाती रहेगी।

