Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर के मुंडा टोला से पूर्व पीएलएफआइ नक्सली रिंकू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूछताछ की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुंडा टोला के विकास चांपिया के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई की. आरोपी रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने मुंडा टोला के एक घर से देशी कट्टा बरामद किया है. मुंडा टोला के विकास चांपिया ने पुलिस को सूचना दी कि रिंकू हथियार के साथ बाजार में घूम रहा है और लोगों को डरा-धमका रहा है.

इसे भी पढ़ें : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगियों से एनआइए ने शुरू की पूछताछ

गिरफ्तार पूर्व पीएलएफआई

सूचना मिलते ही पुलिस सूचना के आधार पर बताया गया स्थान पर पहुंच गई इसी दौरान रिंकू पुलिस को देखकर भागने लगा. रिंकू को भागते देखा ग्रामीणों ने पुलिस की मदद की और रिंकू को दर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में रिंकू ने विकास के घर में हथियार छिपाने की बात बताई. रिंकू जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर आकाश साहू और सुजीत साहू के साथ काम कर चुका है. रिंकू के खिलाफ आनंदपुर थाना में वर्ष 2016 में आर्म्स एक्ट, 2017 में हत्या व आर्म्स एक्ट समेत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वर्ष 2021 में पश्चिम सिंहभूम की सीमा से सटे सिमडेगा जिला के बानो थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल चार मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें : http://पीएलएफआई ने अपने ही साथी की गोली मारकर की हत्या, मृतक दो माह पूर्व जेल से हुआ था रिहा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version