Chaibasa :- युवा कांग्रेस के 63 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने युवा कांग्रेस का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के शपथ-पत्र का शपथग्रहण किया गया.
इसे भी पढ़ें :- Seraikela Youth Congress demand: युवा कांग्रेस ने संजय गांधी प्रतिमा नवनिर्माण की रखी मांग
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा आज ही के दिन 9 अगस्त 1960 ई• को युवा कांग्रेस की स्थापना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी ने सामाजिक कार्य करने और दक्षिणपंथी दलों के खिलाफ मोर्चा खोलने के उद्देश्य से, कांग्रेस पार्टी के एक फ्रंटल संगठन के रूप में स्थापित करके युवा कांग्रेस को एक नया आयाम दिया. प्रियरंजन दासमुंशी भारतीय युवा कांग्रेस के पहले निर्वाचित अध्यक्ष थे.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज स्वस्थ लोकतंत्र के लिए राजनीति में युवाओं का सशक्तिकरण और भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि युवा ही नई सोच और नई ऊर्जा के साथ देश का विकास कर सकते हैं.
इस मौके पर युवा कांग्रेस लीगल सेल जिला संयोजक मिली बिरूवा, जिला महासचिव देविश लागुरी, हाटगमहारिया प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, सेवादल जिला संयोजक लक्ष्मण हांसदा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, राकेश सिंह, कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु संवैया, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर हेंब्रोम, मोहन हेंब्रोम, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, बिट्टू मदेशिया, कैरा बीरूवा, हरिश बोदरा, जानवी कुदादा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://डीएवी में याद किए गए कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद, हर्षोल्लास से मनाई गई जयंती