Adityapur :- आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 18 के अंतर्गत डब्लू टाइप कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 1 से 4 और डब्ल्यू टाइप 5 से 9 क्वार्टरों के बीच सीवरेज, ड्रेनेज टैंक, नाली निर्माण और पेवर्स ब्लॉक बिछाया जाने के योजना का शिलान्यास रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया.
शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि वर्षों पूर्व आवास बोर्ड के इस कॉलोनी में बने सीवरेज ड्रेनेज लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो चुके थे. जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के विशेष मांग को देखते हुए यहां योजना पारित की गई है. इन्होंने बताया कि आगे आने वाले दिनों में पूरे वार्ड के ध्वस्त सीवरेज सिस्टम को नए तरीके से बनाया जाएगा. शिलान्यास के मौके पर मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, पार्षद रंजन सिंह मौजूद थे.
दोनों योजनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है. इस अवसर पर मौजूद गणमान्यों में शम्भूनाथ सिंह, नवल किशोर, विनोद वार्ष्णेय, जेपी सिंह, ललन तिवारी, सुपाल झा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, राधा मोहन शर्मा, अजय सिंह, सतीश रॉय, बबलू सिंह, राजेश ठाकुर, हरिनंदन पाण्डेय आदि मौजूद थे.