Garhwa (गढ़वा):  झारखण्ड के गढ़वा जिला में सदर थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव मे डोभा में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गया है. वही सदर थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में भरी हुंकार, कहा – रोटी बेटी माटी की पुकार, झारखंड में BJP-NDA की सरकार

मृतकों में लक्की कुमार (8 वर्ष, पिता – अवधेश राम), अक्षय कुमार (12 वर्ष, पिता – संतोष राम), नारायण चंद्रवंशी (16 वर्ष, पिता – बाबूलाल चंद्रवंशी), और हरिओम चंद्रवंशी (13 वर्ष) का नाम शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के समीप एक डोभा के बगल बने गड्ढे में भरे पानी में वे नहाने चले गए. गड्ढा गहरा होने के कारण वे सभी बच्चे उसमें डूब गए. जिससे चारों की मौत हो गई. वही जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

वही सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव पानी से निकालते हुए, तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार पाण्डेय सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही बताया कि एक टीम को घटना स्थल पर भेज कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है. आखिर यह घटना कैसे घटी है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है.

http://CM के ख़ातियानी जोहार यात्रा को लेकर आजसू पार्टी का बड़ा बयान, कहा- सीएम हेमंत सोरेन ने अपने वादों को नही किया पूरा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version