सरायकेला: राज्य सरकार के निर्देश अनुसार ‘पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त के निर्देश अनुसार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के आलोक में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।इसी क्रम मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी  प्रदीप भगत ने जिले के राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरिक्षण क्रम में इन्होंने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 3 एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छः पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य की लापरवाही में राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के दो-दो पीडीएस दुकानदार को सस्पेंड कर किया। जिसमें राजनगर में चुनी हैंडस,माँ सरस्वती महिला समिति, कुचाई के शीतल महतो, कैलाश महतो को निलंबित किया गया है। इसके अलावा अब तक 210 पीडीएस दुकानदारों को सौंपा जारी किया गया है ।इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार पूरी इमानदारी पूर्वक कार्य करें किसी भी प्रकार से कार्य मे लापरवाही ना करे। उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतों या औचक निरीक्षण के क्रम मे गलत पाए पाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version