Chaibasa :- गोइलकेरा के माराश्रम में नदी से बालू का अवैध खनन करते चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. ये ट्रैक्टर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई दिनों से बालू खनन के कार्य में संलिप्त थे.
इसे भी पढ़ें :- गोइलकेरा पुलिस ने अवैध बालू लदा हाईवा किया जब्त, दो ट्रैक्टर भी पकड़ाए
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रैक्टरों को नदी घाट से पकड़ा गया. पकड़े गए ट्रैक्टर सोनुआ के बिरसा खंडाईत, सोमा मुंडा, जयसिंह और जितेन के बताए जा रहे हैं. कार्रवाई के लिए गोइलकेरा पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई है.
बता दें कि एनजीटी ने 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू के खनन पर पूरी तरह रोक लगा रखा है. लेकिन खनन विभाग की सुस्ती के कारण गोइलकेरा में बालू का अवैध खनन बंद नहीं हो रहा. कारो और कोयल नदियों से रोजाना 30 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली बालू के अवैध खनन और ढुलाई में लगे रहते हैं. मजे की बात यह है कि इनमें सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को कृषि कार्यों का लाइसेंस प्राप्त है. लेकिन कृषि कार्य के बजाय ये बालू के गोरखधंधे में लगा दिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें :- http://मझगांव थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध आयरन और मैगनीज का कारोबार