Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी प्लांट1 में कंपनी के तीन कर्मचारियों ने चार सप्लायर के साथ मिलकर कंपनी प्रबंधन को 98 लाख का चूना लगाया है. कर्मचारी और सप्लायरो की मिलीभगत से किए गए इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंस गुरुप्रसाद बनर्जी ने सभी सातों आरोपियों के विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी संबंधित मामला दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के एम्पलाई विनोद जीवन वैलपुला, अभिजीत गौरव और जयंत डे ने सुनियोजित तरीके से मिलकर कंपनी के सप्लायर प्रभाकर मिश्रा, अभिषेक गौरव, अर्चना कुमारी एवं रंजन झा के साथ मिलकर मार्च 2021 से फर्जीवाड़ा करते हुए कंपनी को 98 लाख 15 हज़ार 339 रुपये का चूना लगाया. इस फर्जीवाड़े का खुलासा कंपनी में हुए इंटरनल ऑडिट के दौरान हुआ. सभी आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत में बताया गया है कि जयंत डे जो कंपनी में मैटेरियल सप्लाई इंचार्ज हैं उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर सप्लायरो बिल को फर्जी तरीके से बनाया. तीनों कर्मचारियों ने मिलकर सप्लाई दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की कर्मचारी और सप्लायर के मिलीभगत का खुलासा नवंबर महीने में होने के बाद कंपनी वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंस गुरु प्रसाद बनर्जी ने पूरे मामले को लेकर सभी आरोपियों के विरुद्ध आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके तहत सातों आरोपियों के विरुद्ध 406, 420, 467, 468, 471 ,34 भादवी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने इस संबंध में बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आगे जांच की जा रही है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. गौरतलब है कि केस के अनुसंधानकर्ता राहुल कुणाल को बनाया गया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version