Chaibasa:- रोटरेक्ट क्लब चाईबासा एवं डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता डायबिटिक क्लिनिक के साथ मिल कर निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन रूंगटा मैरेज हाउस में किया गया। डॉक्टर सौम्य सेन गुप्ता व उनकी टीम ने 101 मरीजों की जांच की। वहीं ब्लड प्रेशर, शूगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, न्यूरोपैथी, पीएफटी आदि का चेकअप भी किया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर बुका उरांव ने किया।

इस मौके पर बताया की शुगर अगर कंट्रोल में न रहे तो दूसरे बीमारियों को आमंत्रित करता है जैसे हार्ट, आंख, किडनी, न्यूरो में परेशानी सुरु होती हैं। साथ ही साथ ये भी बताया की 30 वर्ष की आयु के बाद लगातार इस तरह का चेक अप करवाते रहना चाहिए। डॉक्टर सौम्य सेन गुप्ता ने बताया की इस तरह का निशुल्क कैंप हम लगातार करवाते आ रहे है। ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके। मंच संचालन अमित पोद्दार ने किया। सौरभ नेवटिया ने मुख्य अतिथि व डॉक्टर को फूल का पौधा दे कर स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष निशांत कुमार, सह सचिव अक्षय कुमार गुप्ता अथवा रोटरेक्ट क्लब के अन्य सदस्य, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री, रितेश मूंधरा, दुर्गेश खत्री अथवा अन्य रोटेरियन उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version