Jamshedpur : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग पाठ्सक्रम सत्र 2023 में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जहां छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. वहीं समारोह के दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

इसे भी पढ़ें :- नेताजी सुभाष यूनवर्सिटी के नर्सिंग विभाग में विश्व मानसिक दिवस पर सेमिनार व प्रतियोगिताएं आयोजित

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक डीन नजीम अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ नर्सिंग विभागाध्यक्ष छंदा चक्रबर्ती एवं स्पेशल नर्सिंग मेंटर सुधांशु कुमारी ने साईं बाबा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की.

इसके बाद अतिथि नजीम, छंदा चक्रवर्ती समेत विभाग के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए परिश्रम व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर भविष्य उज्जवल करने की सीख दी. इस क्रम में नवनामांकित छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी के कायदे-कानून व अनुशासन, परीक्षा आदि की भी जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएं

समारोह में स्किट, डांस, रैंप वाक, कैट वाक आदि रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसमें फ्रेशर्स ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. समारोह में छात्र राजेश कुमार को मिस्टर व पूजा गिरि को मिस फ्रेशर चुना गया. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

http://नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में याद किए गए सर मोक्षुकुंडम विश्वेश्वरैया, बीटेक नए सत्र का ओरिएंटशन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version