Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस फर्ज और जिम्मेदारी बखूबी निभाना जानती है. एक ओर जंहा लकड़ी के खिलाफ अभियान चलाकर क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने में जुटी है, नक्सलियों के लगाए गए आईईडी को नष्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय पर कैंप लगाकर ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाते रही है. इसी क्रम में आज गोईलकेरा थानान्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर क्षेत्र ग्राम बलिया में ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाओं को पहुँचाने, जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ बेहतर समन्वय, सम्पर्क सुदृढ़ करने के लिए चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें :- ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाओं को पहुँचाने, संपर्क और बेहतर समन्वय सुदृढ़ करने को चलाया गया सामुदायिक पुलिसिंग


बता दें कि बलिया गाँव सुदूरवत्ती क्षेत्र में स्थित है, जो अत्यंत नक्सल प्रभावित रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगातार आमजनता को परेशान किया जाता रहा है. चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं कोबरा द्वारा संयुक्त अभियान संचालन के उपरांत सुरक्षा बलों ने वहाँ पर ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर के चिकित्सीय टीम के द्वारा वहाँ चिकित्सीय शिविर लगाकर विभिन्न परेशानियों एवं बिमारियों से ग्रसित 125 स्थानीय ग्रामीणों का ईलाज किया गया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में बच्चों से लेकर बुढ़ो को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराया गया.

इसके साथ ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गाँव वालों के बीच आवश्यक सामग्री जैसे- छाता, धोती, चादर, गमछा आदि जरूरत के सामानों का वितरण किया गया. उसी दौरान गाँव वालों में कुछ खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया.

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित शिविर मेंबअपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा, उप समादेष्टा, सीआरपीएफ 112 BN, सहायक समादेष्टा, सीआरपीएफ 112 BN, सहायक समादेष्टा, झारखण्ड जगुआर, थाना प्रभारी गोईलकेरा, थाना प्रभारी मनोहरपुर आदि जवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा 209 के डिप्टी कमांडेंट हुए जख्मी, 20 किलो का तीन आईईडी हुआ बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version