गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के छोटा बड़ामारी राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर महिला बाल विकास पदाधिकारी साधना चौधरी, प्रखंड प्रमुख सुनीता टुडू मुखिया संगीता कुमारी मौजूद रही सेविका चयन का मामला तीसरी बार लटक गया जहां जनसंख्या के आधार पर चयन करना था जो आज भी नहीं हो पाया।

तीसरी बार आयोजित चयन प्रक्रिया में 6 प्रत्याशी जिसमें 3 एस टी और तीन ओबीसी ने अपनी दावेदारी की थी. जहां पोषक क्षेत्र के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर सीडीपीओ द्वारा चयन प्रक्रिया करने की बात कही. चयन प्रक्रिया में एसटी की जनसंख्या ज्यादा दिखाने पर ओबीसी प्रत्याशियों ने जमकर बवाल काटा. उन लोगों ने आरोप लगाया कि जो सर्वे किया गया वह सरासर गलत है. पोषक क्षेत्र में ओबीसी की जनसंख्या ज्यादा है इसलिए ओबीसी का सेविका चयन होना चाहिए .वही सीडीपीओ बिना कुछ कहे बैठक से निकल गई .उन्होंने कहा कि 1 घंटे बाद वह अपना निर्णय सुनाएगी. जबकि प्रखंड प्रमुख ने एसटी की जनसंख्या को ज्यादा बताकर एसटी प्रत्याशी का चयन की बात कही. वहीं पंचायत की मुखिया ने चयन प्रक्रिया को सही बताते हुए एसटी प्रत्याशी का चयन करने की बात कही.दूसरी और ओबीसी सेविका चयन के प्रत्याशी रीता महतो ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि पोषक क्षेत्र में सबसे ज्यादा जनसंख्या ओबीसी का है. इसलिए चयन प्रक्रिया में पूरी धांधली बरती जा रही है उन्होंने मुखिया पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा किए जनसंख्या का आकलन किया गया वह सरासर गलत है और पैसे लेकर प्रत्याशी का चयन किया जा रहा है. जो किसी भी हाल में मान्य नहीं होगा, इसके लिए वे मुख्यमंत्री से लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी तक अपनी गुहार लगाने की बात कही.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version