Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीईईओ कार्यालय शुक्रवार को उस वक्त अखाड़ा में तब्दील हो गया जब गम्हरिया बेसिक स्कूल के चारदीवारी निर्माण को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद ममता बेंज और झामुमो नगर उपाध्यक्ष सह स्थानीय निवासी शंकर गोप आपस में उलझ गए.

Video
बताया जाता है कि गम्हरिया बेसिक स्कूल में सीएसआर फंड के तहत चारदीवारी निर्माण का कार्य किया जाना है. इससे पूर्व स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने का काम स्कूल के हेड मास्टर ने बीईओ सुब्रता महतो से अनुमति प्राप्त कर किया. चारदीवारी निर्माण में बाधा बने जर्जर भवन को तोड़ने के पश्चात काम में लगे मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान किया जाना था. इसे लेकर वार्ड पार्षद ममता बेंज ने बताया कि बीईओ से सहमति प्राप्त कर 4,200 रुपए के स्क्रैप को बेच 12 दिन काम करने वाले मजदूरों को 3,600 रुपए भुगतान किया गया. बाकी 600 रुपये हेड मास्टर के पास जमा है. इधर झामुमो नगर उपाध्यक्ष सह स्थानीय निवासी शंकर मुखी ने वार्ड पार्षद ममता बेंज पर स्कूल भवन के स्क्रैप बेचने संबंधित आरोप लगाए गए हैं. जिस पर भड़की पार्षद ममता बेंज और शंकर मुखी के बीच खूब तीखी नोकझोंक हुई. मामले को बिगड़ता देख बीईओ सुब्रता महतो द्वारा पटाक्षेप किया गया. पूरे मामले पर बीईओ ने बताया कि वार्ड पार्षद और हेड मास्टर ने इनसे सहमति प्राप्त कर ही स्क्रैप बेचकर मजदूरों का भुगतान किया गया किया था. इसमें अनियमितता नहीं है. गौरतलब है कि टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स द्वारा 10 लाख सीएसआर फंड से बेसिक स्कूल के चारदीवारी निर्माण का कार्य किया जाना है ।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version