Saraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलिंगगोडा छठ घाट पर भी चाक- चौबंद व्यवस्था छठ पूजा को लेकर की जाएगी, शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार और थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रूप से इस छठ घाट का निरीक्षण किया गया.

इसे भी पढ़ें:-

Adityapur chhath puja preparation: खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोडा छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे ,बीडीओ समेत थाना प्रभारी ने छठ घाट निर्माण को लेकर समितियो को निर्देशित किया. इसके अलावा छठ घाट आने-जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कर आसपास साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है. इस छठ घाट पर भी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, वहीं समिति द्वारा छठ पूजा में व्रतियों के लिए स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री आदि का भी व्यवस्था किया जाएगा.

http://Adityapur chhath puja preparation: खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version