Saraikela : जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में बीते गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड मौत मामले को लेकर शनिवार शाम जेबीकेएसएस के सदस्यों द्वारा परिजनों के समर्थन में 7 घंटे से भी अधिक समय तक दोनों शव कंपनी गेट पर रखकर विरोध किया. जहां देर रात मुआवजे पर सहमति बनी.

इसे भी पढ़ें : Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया: लोडर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन करते लोग

दोनों मृतकों के परिजनों को 25- 25 लाख मुआवजा की मांग को लेकर जेबीकेएसएस कें सदस्यों 7 घंटे तक विरोध किया. जहां देर रात मृतक के परिजन, कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय घंटो चली वार्ता के बाद दोनों मृतकों के परिजनों को 8 लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. जिसके बाद देर रात शव लेकर परिजन चले गए. वार्ता में मुख्य रूप से जिला प्रशासन की ओर से गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह, आदित्यपुर व गम्हरिया थाना प्रभारी शामिल थे. कंपनी प्रबंधन की ओर से जीएम रमाकांत गिरी ने परिजनों को आठ लाख का चेक प्रदान किया.

गौरतलब है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पूर्व में मृतक के परिजन को एक स्थाई नौकरी, बिना काम के 5 साल तक वेतन एवं बच्चों के पढ़ाई के पूरे खर्च उठाने पर राजी थे. लेकिन जेबीकेएसएस समेत परिजनों की मांग केवल मुआवजा की थी. इधर देर शाम बारिश के बीच भी शवो को त्रिपाल से ढककर लोग मुआवजे पर डटे रहे.

इसे भी पढ़ें : Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया में लोडर चालक समेत दो की मौत, स्क्रैप यार्ड में हुई घटना, रोजाना होता है लाखों का कारोबार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version