Saraikela : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक सड़क किनारे बोलायडीहड बस्ती जाने वाले रास्ते पर स्थित 8 दुकानों में बीते देर रात भीषण आग लग गई. जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गए. घटना शनिवार रात 1 बजे की बताई जा रही है.

आगजनी की घटना के बाद मौके पर जुटे लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल बिल्डिंग चौक पर स्थित 8 कच्चे दुकानों में आगजनी की घटना घटित हुई. देर रात लगे इस आग के चलते सभी दुकाने पूरी तरह जल गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को काफी देर बाद हुई. आसपास के लोगों ने भयंकर रूप से आग की लपटें उठता देख. इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन दल को दी. जिसके बाद झारखंड अग्निशमन कि दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत किया. दो दमकल की गाड़ी से यहां घंटों बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेविका पार्वती किस्कु ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी.

आगजनी पीड़ितों से मिलने पहुंची समाजसेवी पार्वती किस्कु

आगजनी के कारण स्पष्ट नहीं :- देर रात हुए इस आगजनी के घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों का मानना है कि सड़क किनारे बिजली के खंभे और तार के चलते आगजनी की घटना घटित हुई होगी, तो वहीं कुछ लोग दबे जुबान में इसे शरारती तत्व का कारनामा भी बता रहे हैं. इस आगजनी की घटना में मुन्ना साह को सर्वाधिक 5 लाख की क्षति हुई है. इनके पूजा दुकान, फल दुकान अखबार समेत स्टेशनरी के समान इस आगजनी में जलकर राख हो गए. इसके अलावा आसपास स्थित ठेला ,चाय दुकान, होटल में भी आग लगी है. वहीं पास के मौजूद एक मुढ़ी दुकान भी आंशिक प्रभावित रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version