Adityapur:आदित्यपुर के ग्रह रत्नों के निर्माता निर्मला ज्वेलर्स का तीसरा आउटलेट अगस्त ऋषि मुनि के जयंती पर शुक्रवार को गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान में खुला. आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर एनआईटी के प्रोफेसर मलय नीरज और निर्मला देवी मौजूद रही.

अतिथि मलय नीरज को सम्मानित करते प्रोपराइटर एवं अन्य

ये भी पढ़े: Gamharia Mobile Shop Inauguration: गम्हरिया ग्रामीण क्षेत्र में न्यू मोबाइल पैलेस का शुभारंभ, ग्रामीणों को शहरी तर्ज पर मिलेगी सुविधा

प्रोपराइटर राजू शर्मा ने बताया कि यहां सभी प्रकार के ग्रह रत्न उपलब्ध रहेंगे. गम्हरिया से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन के लिए जमशेदपुर शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. राजू शर्मा ने बताया कि इस नए आउटलेट पर लेटेस्ट डिजाइन के सोने एवं चांदी के आभूषण भी ग्राहकों को 100% शुद्धता के साथ उपलब्ध होंगे। इस मौके पर अशोक साव,जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, सतीश शर्मा, रामजी प्रसाद, जय सिंह, धनंजय गुप्ता, यश आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Gamhariya CO took charge: गम्हरिया के नए अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने संभाला पदभार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version