गम्हरिया: औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया एक्रोपॉली मेटल कंपनी में बीते बुधवार को काम के दौरान छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल आकाश कुमार मंडल (22) नामक मजदूर की इलाज के दौरान टीएमएच में गुरुवार को मौत हो गई।

इसे भी पढे :-Adityapur: आरकेएफएल प्लांट 3-4 में मजदूर की काम के दौरान मौत, परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े, वार्ता जारी

बताया गया है कि वह अपने माता-पिता का इकलौता सन्तान था। उसकी मौत के बाद परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को झामुमो और भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। करीब एक घन्टे तक हंगामा होने के पश्चात कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे को लेकर परिसर में ही वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी गई। वार्ता के दौरान मृतक के परिजन को 8 लाख रुपए मुआवजा, दाह संस्कार हेतु तत्काल 70 हजार व मृतक की माता को स्थायी नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। वार्ता के दौरान मृतक के परिजन के साथ भाजपा नेता गणेश महाली, अजीत सिंह, अमरेश गोस्वामी, मुन्ना मण्डल, विकाश शर्मा, माधव महतो, झामुमो नेता अनिल सोरेन, अमीन मण्डल आदि मौजूद रहे। इधर, कंपनी के कामगारों ने प्रबंधन पर कार्य के दौरान सुरक्षा की कोई सुविधा मुहैया नही कराने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि मजदूरों को शेफ्टी शू, हेलमेट या शेफ्टी बेल्ट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण अक्सर कंपनी में दुर्घटनाएं होती रहती है।

इसे भी पढे :-http://प्रोत्साहन राशि मानहानि मामला : मुश्किल में विधायक सरयू राय, कोर्ट ने जारी किया वारंट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version