सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत में वन भूमि को लेकर उपजे विवाद में मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है, इधर वायरल वीडियो में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंदन डेविड ने मारपीट मामले में अपना पक्ष रखा है.

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंदन डेविड ने बताया कि जबरन मारपीट संबंधित वीडियो वायरल कर विपक्षी दलों द्वारा बदनाम करने की साजिश की गई है,इन्होंने बताया कि उक्त मामले में जोगिंदर पासवान द्वारा नीतू देवी नामक महिला के साथ छेड़खानी किए जाने संबंधित मामला सामने आने के बाद यह मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया, जिसके बाद इन पर प्रहार किया गया, इस बीच अपने बचाव में इन्होंने भी प्रहार किया है, लेकिन पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर जबरन छवि धूमिल किया जा रहा है. मामले को लेकर नीतू देवी द्वारा गम्हरिया थाने में लिखित शिकायत की गई है, जिसके माध्यम से बताया गया है कि जोगिंदर पासवान नामक व्यक्ति पुलिस का वर्दी पहन कर लोगों पर जबरन धौस दिखता है और लोगों को परेशान करने का काम करता है, मामले को लेकर महिला समेत स्थानीय लोगों द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

भाजपा नेता समेत अन्य के विरुद्ध की गई है शिकायत

मारपीट मामले को लेकर जोगिंदर पासवान द्वारा गम्हरिया थाने में भाजपा नेता चंदन डेविड, सावन समेत अन्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है, जोगिंदर पासवान द्वारा बताया गया कि दो दिन पूर्व वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण निर्माण को तोड़ा गया था, इस बीच जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें इनके भाई के साथ मारपीट की गई, बीच -बचाव करने के दौरान इन पर भी प्रहार किया गया है.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version