आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में बीते 4 दिनों से घूम रहे तेंदुए का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार के बाद 2 दिन तक तेंदुए की गतिविधि नहीं लगने के बाद मंगलवार देर रात तेंदुए को गम्हरिया बागान पड़ा क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके में देखा गया है जिससे लोग काफी दहशत में है.

इसे भी पढ़े:-

Adityapur leopard forest department’s preparation: आदित्यपुर -गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए की गाय हुई थी टक्कर , 2 दिन से नजर नहीं आया ,जाने तेंदुआ की हरकत लेकर वन विभाग की क्या है तैयारी ? देखें VIDEO

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया स्टेशन रोड बागानपाड़ा के पास मंगलवार देर रात तकरीबन ढाई से 3 बजे के बीच सीताराम नायक नामक व्यक्ति ने अपने घर के पास तेंदुए को खड़ा हुआ देखा, उन्होंने बताया कि देर रात अचानक कुत्तों द्वारा लगातार भौंकने की आवाज इन्हें प्राप्त हुई, इन्हें लगा कि चोर आए हैं, जिसे देखने ये घर से बाहर दौड़े, तभी देखा कि घर के पास तेंदुआ खड़ा है इसके बाद यह फौरन दरवाजा बंद कर अपने घर में घुस गए। अहले सुबह से ही बागान पड़ा क्षेत्र में तेंदुआ भ्रमण करने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई, सुबह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। खासकर बच्चों को उनके अभिभावक घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं और कड़ा पहरा लगाए रखे, इधर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद बुधवार सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के पंजे के निशान को पाया है.

 

बारिश के चलते पंजे के निशान मिट गए

 

बागानपाड़ा में तेंदुआ आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम जांच करने पहुंची वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि कुछ निशान तेंदुए के पंजे से मेल खा रहे हैं, हालांकि रात भर बारिश होने के चलते कई जगह से तेंदुए के निशान मिट गए हैं, एक्सपर्ट को बुलाकर आगे पड़ताल की जा रही है.

http://Adityapur leopard forest department’s preparation: आदित्यपुर -गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए की गाय हुई थी टक्कर , 2 दिन से नजर नहीं आया ,जाने तेंदुआ की हरकत लेकर वन विभाग की क्या है तैयारी ? देखें VIDEO

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version