Saraikela: एनडीआरएफ बिहटा, की टीम ने शुक्रवार को गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के बाहर मुख्य सड़क पर केमिकल डिजास्टर,यानि रासायनिक आपदा से निपटने मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया।

ये भी पढ़े: Adiyapur Company pollution: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र कंपनी के प्रदूषण रोकने एसडीओ से गुहार

मॉक ड्रिल करती एनडीआरएफ की टीम

गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के बाहर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ बिहटा से आयी 25 सदस्यों टीम ने दो घंटे तक रासायनिक आपदा से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को विपरीत, आपातकाल की स्थिति में निपटने के लिए विशेष और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। मॉक ड्रिल आयोजन का मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम वाहनों में लीकेज होने पर आपदा की स्थिति में निपटने की जानकारियां दी गई। मॉक ड्रिल कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद एनडीआरएफ बिहटा के कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि केमिकल डिजास्टर इमरजेंसी स्थिति होने में लोगों को बिना घबराए सामना करना चाहिए। मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जानकारी और जागरूकता प्रदान की गई है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला के सचिव दयाशंकर मिश्र, जियाड़ा के पदाधिकारी योगेंन मांडी, इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट की अधिकारी प्रतिभा तिर्की समेत अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़े: http://Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया: लोडर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version