Gamhariya : प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर बोलाईडीह रोड के हजारों परिवार नाले के कचरे का सड़क पर बहने के चलते नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने का असर हुआ कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सोमवार को 25 से भी अधिक सफाई मजदूरों को लगाकर यहाँ नाली और सड़क का सफाई कराए गया.

इसे भी पढें : गम्हरिया: जगन्नाथपुर बोलाईडीह रोड में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश, कहा आदित्यपुर नगर निगम ने बनाया नाली तो सफाई क्यों नहीं

कई दिनों से सड़क पर गंदगी और कचरा बहाने से हो रहे लोगों की परेशानी को अंतरिम राहत मिली है. चैत्र नव वर्ष और रामनवमी को लेकर निगम प्रशासन द्वारा यहां सोमवार सुबह से युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम किया गया. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.

हालांकि अब भी पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने मांगों पर अड़े हैं. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि साफ- सफाई का कराया जाना समस्या का स्थायी निदान नहीं है. जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि निगम क्षेत्र से बहकर आने वाले कचड़े के निष्पादन को लेकर निगम प्रशासन ठोस रणनीति के तहत कार्रवाई करें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version