गम्हरिया: रामनवमी पूजनोत्सव को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में बीडीओ मारुति मिंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव आयोजित करने की अपील अखाड़ा समिति के सदस्यों व आमलोगों से किया।
गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक
इस मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि सभी पूजा कमेटी झंडा विसर्जन जुलूस का आयोजन निर्धारित समय का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में निकालना सुनिश्चित करें ताकि समाज मे एक अच्छा सन्देश जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रत्येक चौक चौराहों समेत चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, जुलूस के दौरान भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। शांति भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। उपद्रवी तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों व आमलोगों से भी जुलूस के दौरान कोई घातक हथियार नहीं रखने का निर्देश दिया। इस दौरान कई पूजा कमेटियों की ओर से भी कुछ सुझाव दिए गए जिसपर अमल करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुखिया निरोला सरदार, पार्वती सरदार, पंसस अजीत सिंह, विकाश शर्मा, राजू रजक, प्रभा देवी, मनोरंजन सिंह, कविलास यादव, मोहन बास्के, समीर मांझी,  सिद्धनाथ यादव, अमित सिंहदेव, संजय कुमार सिंह, पवन कुमार राम, सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह  समेत कई पूजा कमेटी के सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version