Saraikela:वर्तमान समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है, तस्वीर वीडियो के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और हमारे कांटेक्ट नंबर सेव रहते हैं, ऐसे में मोबाइल फोन का चोरी या गुम हो जाना सबसे तकलीफ देय समय होता है, लेकिन जब यह वापस मिलता है तो व्यक्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रहता, ऐसा ही कुछ मंजर सोमवार को गम्हरिया थाना परिसर में देखने को मिला।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur- Gamharia police stations get new in-charge: आदित्यपुर -गम्हरिया -कांड्रा थाना को मिले नए प्रभारी

गम्हरिया थाना क्षेत्र से बीते दिनों गुम हुए 21 मोबाइल फोन पुलिस की तत्परता से बरामद किए गए। गम्हरिया थाना परिसर में शिविर लगाकर ये सभी 21 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया, मोबाइल पाने वाले अधिकांश लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं था, मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन बरामद होने की आस छोड़ दी थी, लेकिन सरायकेला और गम्हरिया पुलिस की हाईटेक तत्परता का नतीजा है कि आज खोए हुए मोबाइल फोन लोगों को वापस मिल रहे हैं, इससे पूर्व पुलिस को आवेदन मोबाइल फोन गिरने व गुम संबंधित प्राप्त हुए थे। जिनके आईएमइआई नंबर के साथ टेक्नोलॉजी ट्रैकिंग का प्रयोग करते हुए सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा शिविर में पहुंचे सभी लोगों के मोबाइल फोन वापस किए गए, इस मौके इन्होंने ने बताया कि सीमित संसाधन ,साइबर थाना जिले में गठित नहीं होने के बाद भी पुलिस की तत्परता से सभी खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं, इन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस इसी तत्परता के साथ कार्य करेगी.

http://Adityapur- Gamharia police stations get new in-charge: आदित्यपुर -गम्हरिया -कांड्रा थाना को मिले नए प्रभारी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version