1

Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढे:- गम्हरिया पुलिस ने चोरी की घटना का किया उद्भेदन, चार आरोपी सामान सहित गिरफ्तार

घटना 28 जुलाई 2025 को हुई जब वांगी टुडु नामक महिला ने अपने पति सुखराम टुडु पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए गम्हारिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार गांव के ही सुजीत घोष समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उसके पति पर जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने वांगी टुडु के आवेदन के आधार पर गम्हारिया थाना कांड संख्या 76/25, धारा 109(1)/3(5)/126(2)/115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कुणाल कुमार, एएसआई ललन रविदास, एएसआई अरुण कुमार महतो और एएसआई अभय कुमार शामिल थे। तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रथम अभियुक्त सुजीत कुमार घोष (उम्र 42 वर्ष), निवासी रामचंद्रपुर, और दूसरा अप्राथमिकी अभियुक्त सामु हाँसदा (उम्र 19 वर्ष), वर्तमान निवासी रामचंद्रपुर तथा स्थायी निवासी ग्राम बासीला, थाना पोटका, जिला पूर्वी सिंहभूम शामिल है। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार गुप्ती (भुजाली) भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version