Gamharia:गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की हत्याकांड की गुत्थी गम्हरिया पुलिस ने सुलझा ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। अब कुछ ही देर में पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

हत्या आरोपियों में मुख्य रूप से गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया रहने वाला आशीष गोराई, एक सरकारी अनुबंध कर्मी मार्डी समेत अन्य तीन लोग शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंजिया निवासी आशीष गोराई के साथ सोनू सरदार की रंजिश थी। जिसके चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। मृत पारा शिक्षक सोनू सरदार को 7 गोली मारी गई थी।वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि हत्याकांड में शामिल एक युवक जो असामाजिक कार्यों में शामिल था। जिसके चलते गांव वालों ने उसका सामाजिक बहिष्कार किया था। इसी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। कुछ ही देर में सरायकेला पुलिस अधीक्षक आज  मामले का खुलासा करेंगे। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version