Saraikela: विस्थापित संघर्ष समिति ने एक बार फिर टाटा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, रविवार को टायो गेट पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सी के गोराई ने प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें :-

Adityapur Crime News: सेवानिवृत टाटा कंपनी कर्मी के घर नगदी समेंत 10 लाख की चोरी, हथियार से लैस चोरो ने दिया घटना को अंजाम CCTV VIDEO

इन्होंने बताया कि विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले 5 जनवरी 2024 को टाटा प्रबंधन के सभी इकाइयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इन्होंने कहा कि टाटा कंपनी प्रबंधन द्वारा 75% स्थानीय लोगों को नौकरी दिए जाने के कानून की अनदेखी किया गया है, प्रबंधन के ढुलमूल रवैया के चलते यहां के स्थानीय बेरोजगार आदिवासी एवं मूलवासी को सरकार के इस कानून का लाभ नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि टाटा प्रबंधन की कंपनियां मनमाने ढंग से कम कर रही है, वहीं टाटा कंपनी प्रबंधन इकाइयों द्वारा गम्हरिया क्षेत्र में प्रदूषण के भी मुद्दा को प्रेस वार्ता में इन्होंने उठाया, कहा कि कंपनी द्वारा प्रदूषण स्तर इतना बढ़ा दिया गया है कि आसपास क्षेत्र के लोगों का रहना और जीना दुश्वार हो गया है .आम आदमी के साथ प्रकृति से भी टाटा प्रबंधन खिलवाड़ कर रही है ,इन सभी समस्याओं को लेकर आगामी 5 जनवरी को जोरदार विरोध होगा.

http://Adityapur Crime News: सेवानिवृत टाटा कंपनी कर्मी के घर नगदी समेंत 10 लाख की चोरी, हथियार से लैस चोरो ने दिया घटना को अंजाम CCTV VIDEO

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version