सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट के डंपिंग स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप चोरों द्वारा गम्हरिया निवासी लोडर चालक अभय सिंह हत्याकांड में शामिल द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही स्क्रैप यार्ड के बाहर गोविंद कालिंदी नामक व्यक्ति की राइफल से गोली मारकर हत्या करने वाले कंपनी सुरक्षा कार्ड की पहचान करते हुए राइफल को पुलिस ने जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े: Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया, डबल मर्डर केस: डिपार्टमेंट के अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, स्टेशन रोड स्क्रैप टाल में रोज होता लाखों का कारोबार 
घटना के बाद मृतक गोविंद कालिंदी के शव के पास मौजूद परिवार
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि गोविंद कालिंदी की हत्या करने वाले सुरक्षा गार्ड की पहचान हो गई है। पुलिस ने उसके राइफल को ज़ब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ।रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा गार्ड को भी न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोडर चालक अभय सिंह हत्या मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में अन्य 7 आरोपी शामिल हैं ,जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आदित्यपुर थाना में मृतक की पत्नी द्वारा हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अपराधियों में बादल गोप (22 ) और विश्वास मुखी 19 (वर्ष )शामिल है. अपराधी बाल मुखी पूर्व में भी अपराधी घटनाओं में शामिल रहा है और जेल की सजा काट चुका है।गौरतलब है कि गम्हरिया टाटा स्टील कंपनी परिसर डंपिंग स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप माफियाओ ने एमजी लॉजिस्टिक्स कंपनी के लोडर वाहन चालक अभय सिंह को जबरन रोकने का प्रयास किया, जब वे नहीं रुके तो स्क्रैप माफियाओं ने मारपीट कर उन्हें पत्थर से कूच-कूच कर मार डाला था.
स्टेशन रोड स्क्रैप टाल हत्याकांड का जड़
बताया जाता है कि टाटा स्टील गम्हरिया डंपिंग यार्ड डबल मर्डर के तार गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित स्क्रैप टाल से जुड़े हैं. लंबे समय से सेटिंग गेटिंग कर चल रहे इस स्क्रैप टाल में डंप यार्ड से चुराए गए स्क्रैप को बेचा जाता है, यह गोरखधंधा कई दिनों से चला रहा है ।जिसमें कई सफेदपोश शामिल हैं। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया है कि स्क्रैप टाल की भी जांच कराई जाएगी ,चुनाव कार्य में पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं होने के चलते फिलहाल कार्रवाई नहीं हो रही है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version