1

Gamharia: गम्हरिया स्थित टायो कॉलोनी को जर्जर दो फ़्लैट सोमवार देर शाम पूरी तरह से ढह गया। गनीमत रही कि इससे पहले दीवारें टूटकर गिरने लगीं, जिससे वहां रहने वाले लोग सतर्क हो गए और समय रहते अपने सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

विज्ञापन:-

फ्लैट के निवासियों ने बताया कि यह निर्माण वर्षों पुराना है। लंबे समय से फ्लैट की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। इसको लेकर निवासियों ने कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फ्लैट के निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते हम बाहर नहीं निकले होते, तो आज बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जरूरी सामान लेकर तुरंत फ्लैट खाली कर दिया। हालांकि एक परिवार का सामान मलबे में दबा गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फ्लैट की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

टाटा स्टील ने फ्लैट्स को किया था अयोग्य घोषित

टाटा स्टील ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इन इमारतों के गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ये इमारतें पहले से खाली थीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार उस फ्लैट में सात कर्मचारियों का परिवार रहता था। जिनमे सुनील मिश्रा, आसित ठाकुर, नंदजी सिंह, झुन्झुन पांडेय, गुरु चरण महतो और अन्य दो कर्मचारियों के परिवार शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र को सुरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है। टाटा स्टील ने कहा है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रहे।यह फ़्लैट टायो रोल्स कंपनी की थीं और पहले ही असुरक्षित तथा रहने के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई थीं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version