Gamharia:गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन एकेडमी में मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
ये भी पढ़ें:- Adityapur: यादव समन्वय समिति की आम सभा 30 को गम्हरिया में

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीराम यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा और मूल्यों के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही वे उपराष्ट्रपति और बाद में भारत के राष्ट्रपति बने। श्री यादव ने कहा कि हमें उन्हें अपने जीवन का रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में शिक्षक-छात्र संबंध मजबूत होना चाहिए ताकि छात्र अपने शिक्षकों को सिर्फ गुरु ही नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी मानें।

समारोह के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और नाट्य मंचन ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल वंदना सिंह राज, वाइस प्रिंसिपल हेमंत कुमार कर्ण सहित शिक्षकगण – नितेश कुमार, मुकेश महतो, देव श्री देवनाथ, रंजना तिवारी, प्रियंका हाजरा, अनुश्री मैती, सुशीला कुमारी, जयश्री अवस्थी, सुमंतनी कुमारी, विवेकानंद प्रमाणिक, प्रभा तिवारी और वीरेंद्र कुमार राय मौजूद रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का माहौल बना रहा। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार और शुभकामनाएं देकर उन्हें विशेष महसूस कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और शिक्षकों के योगदान को याद किया।