Saraikela:- विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्ति भाव के साथ की जा रही है, आदित्यपुर स्थित नगर निगम कार्यालय के पास कल्पनापुरी में भी इस बार युवा विकास समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस बार यहां भगवान केदारनाथ के मंदिर के स्वरूप का भव्य पंडाल बनाया गया है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

आदित्यपुर कल्पनापुरी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर की छटा बिखेरता हुआ पंडाल का स्वरूप पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, तकरीबन ढाई लाख रुपए खर्च कर यहां स्थानीय कारीगरों के सहयोग से आकर्षक केदारनाथ मंदिर का स्वरूप लिए गणेश पूजा पंडाल तैयार किया गया है ,जिसमें आकर्षक और मनमोहक सजावट की गई है। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां विधि विधान के साथ गणेश पूजा आयोजित की गई ,और भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटा गया ,समिति के संरक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि, प्रतिवर्ष यहां सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। जो विगत 8 वर्षों से निरंतर जारी है, इन्होंने बताया कि तकरीबन 5 दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव में प्रतिदिन कई कार्यक्रम आयोजित होंगे ,इसके अलावा 2 सितंबर को यहां भक्तों के बीच भोग का भी वितरण किया जाएगा, पूजा आयोजन में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक अवधेश सिंह के अलावा अमितेश सिंह ,सुशांत मंडल, अविनाश खंडेलवाल ,प्रियंका मंडल के अलावा बड़ी संख्या में युवा विकास समिति के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version