Adityapur Laxmi Narayan Yagya: आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी से सटे मोती नगर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कथा प्रवचन सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त यहां कथावाचक सुश्री साध्वी प्रिया और आचार्य विवेक शुक्ल के प्रवचन सुनने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढे :-http://सरायकेला सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति हुए घायल

प्रसिद्ध कथा वाचक सुश्री साध्वी प्रिया लक्ष्मी नारायण यज्ञ में संध्याकाल प्रतिदिन श्री राम कथा भक्तों को सुना रही है. वही आचार्य विवेक शुक्ला भगवत कथा अपने मुखारविंद से भक्तों तक पहुंचा रहे हैं. यज्ञधीश आचार्य आनंद प्रकाश तिवारी के देखरेख में संपूर्ण अनुष्ठान संपन्न हो रहा है. यज्ञ आयोजन समिति द्वारा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. प्रतिदिन प्रवचन सुनने भक्त जुट रहे हैं. जहां श्री राम कथा और भागवत कथा का श्रवण कर वे भाव विभोर हो रहे हैं. 28 अप्रैल को लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति होगी, साथ ही विशाल भंडारा भी आयोजित होगा. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय झा ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में यज्ञ और प्रवचन में शामिल होने की अपील की है. इस मौके पर यज्ञ आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से पंकज कर्ण, विजय शर्मा, शैलेश गुप्ता, जरासंध सिंह समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान है.

इसे भी पढे :- Adityapur:मोतीनगर कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version