Chaibasa :-  जगन्नाथपुर एवं नोवामुंडी में विकास योजनाओं को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यस्थल पर सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकू पहुंचकर दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें :- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा ने किया ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण

बिजली, सड़क, पेयजल, पुल- पुलिया, तालाब निर्माण के अलावा सिंचाई सुविधा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं वह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने पर लगातार कार्य हो रहा है. हाल ही में 10 दिन के अंदर पश्चिमी सिंहभूम जिला में 2 दर्जन से ऊपर विकास योजनाओं का शिलान्यास कर सांसद गीता कोड़ा ने आम जनता को विकास योजना से जोड़ने का काम किया है, और उनके बीच पहुंचकर आम जनता के मन में आत्मविश्वास बढ़ाने एवं शासन सत्ता के प्रति आम जनता का विश्वास कायम करने में सफल रही है, जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद गीता कोड़ा जी का अभिवादन एवं स्वागत किया जा रहा है प्रतीत होता है कि विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है और आम जनता को अपनी सांसद गीता कोड़ा पर पूर्ण विश्वास है.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा

इन योजनाओं का सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने किया शिलान्यास 
1. प्रखंड-जगन्नाथपुर, पंचायत+ग्राम- मोंगरा में विपिन सिंकु के तालाब में 250 फीट गार्डवाल निर्माण
2. प्रखंड-जगन्नाथपुर, पंचायत+ग्राम- मोंगरा के पंचायत भवन के बगल में 450 फीट पी०सी०सी० पथ
3. प्रखंड-नोवामुंडी ग्राम- डुमोरजवा, मुंडा बस्ती में 500 फीट पी०सी०सी० पथ निर्माण
4. प्रखंड-नोवामुंडी ग्राम- कितांगतोडांग, टोला-पोटोबेड़ा सिलाई घर से मुचीयाबासा तक 500 फीट पी०सी०सी० पथ
5. प्रखंड-जगन्नाथपुर, पंचायत- मोंगरा के देव नदी में ग्राम -काकुईता एवं पावपी के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण का
6. प्रखंड-नोवामुंडी पंचायत-दुधबिला, ग्राम-मुंडासाई से बुरूसाई तक 850 मीटर पी०सी०सी० एवं 110 मीटर गार्डवाल निर्माण
7. प्रखंड-नोवामुंडी पंचायत+ ग्राम-बड़ापासिया में सुवेदारबासा से पूर्व डाकुवाबासा तक 1640 फीट पी०सी०सी० पथ
8. प्रखंड-नोवामुंडी, कोटगढ़ पंचायत सीमाना से मार्शल तिरिया घर तक बहादा टोला रोगडोसाई में 1 कि०मी० पी०सी०सी० पथ निर्माण
9. प्रखंड-नोवामुंडी पंचायत-दुधबिला, ग्राम-रोगड़ोसाई, हतनाबेड़ा जाने वाली सड़क से रोगड़ोसाई होते हुए दुधबिला पुलिया तक 1 कि०मी० पी०सी०सी० पथ निर्माण
10. प्रखंड-नोवामुंडी पंचायत-दुधबिला, ग्राम-बबाड़िया, में जयराम केराई घर से तांती टोला तक 2230 फीट पी०सी०सी० पथ

http://विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से लखींद्र प्रधान को बेटे के ईलाज हेतु एक लाख रुपये की मिली मदद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version