Chaibasa :- विकास के द्वारा मुख्यधारा में समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का सार्थक प्रयास के माध्यम से जीवन जीने का अर्थ आम जनता तक पहुंचाने का सांसद गीता कोड़ा के द्वारा निरंतर प्रयास कर रही हैं. जिसे लेकर सांसद गीता कोड़ा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. 

इसे भी पढ़ें:- देश के संपूर्ण विकास के लिए हर हाल में कृषि को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है- सांसद गीता कोड़ा

कोरोना महामारी काल के बाद से ही सांसद गीता कोड़ा के द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र में लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याओं को जानने का प्रयासरत हैं. योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. आज इसी क्रम में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा क्षेत्र की आम जनता की मांग पर कई योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया.

1. जगन्नाथपुर प्रखंड ग्राम जिन्तुगाड़ा के टोला हाटियासाई में डीप बोरिंग योजना का उद्घाटन
2. जगन्नाथपुर प्रखंड में बान्दासाई से जामनाडी तक पीसीसी रोड का शिलान्यास
3.जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुकासाई में डीप बोरिंग योजना का उद्घाटन
4. जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सानन्नदा में नाली निर्माण का शिलान्यास
5.नोवामुन्डी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोटगढ दानावली में स्कूल टोला से आदिवासी टोला तक पी सी सी रोड का शिलान्यास
6. ग्राम कोटगढ में टोंटोपोसी आदिवासी टोला में पी सी सी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास
7. जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम जितुगड़ा टोला बांदासाई में डीएमएफटी फंड से जाम- नाड़ी से दिगुनसाई तक 1.310 किलोमीटर पीसीसी रोड का शिलान्यास

उपर्युक्त सभी शिलान्यास स्थल पर ग्रामीणों ने काफी संख्या में भाग लिया. ग्रामीणों के चिर परिचित मांगे पूरी होने पर माननीय सांसद एवं विधायक का पुरजोर स्वागत परंपरागत रीति रिवाज ढोल बाजे के साथ किया. ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के प्रति अपना आभार भी जताया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जाए.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी कहा कि सारी योजना समय पर और अपने देखरेख में करवाएं, ताकि उसकी उपयोगिता बनी रहे. साथ ही सांसद ने कहा कि जहां कहीं भी सड़क नाली पेयजल व्यवस्था जेसी मूलभूत समस्याएं होगी उसे क्रमवार पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकु ने भी लोगों को संबोधित किया. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण मुंडा ग्रामीण दिउरी, पंचायत प्रतिनिधि गन तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे.

http://बलांडिया सार्वजनिक तालाब का जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों को मिली राहत, विधायक दीपक बिरुवा ने खुदाई कर की शुरूआत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version