Chaibasa :- आगामी 19 अगस्त (शनिवार) को अगस्त क्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाले शिक्षक महासम्मेलन के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक, संघ पश्चिमी सिंहभूम के कोर कमिटी की एक आवश्यक बैठक स्थानीय नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में संघ के अध्यक्ष महेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महेश सिंह ने सभी उपस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि अगस्त का महिना देश की आजादी में एक अलग पहचान रखता है. इसी माह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा दिया था. उसी से प्रेरणा पाकर अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक महासम्मेलन आगामी 19 अगस्त को स्थानीय मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की गई है. अतः जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त महासम्मेलन को सफल बनाएं.

इसे भी पढ़ें :- http://अब कैंप लगाकर होगा शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं वार्षिक वेतन वृद्धि दर्ज करने का कार्य, उपायुक्त ने दिया निर्देश

महासचिव उपेंद्र सिंह एवं प्रमण्डलीय अध्यक्ष अजय साहू ने विस्तार से उक्त कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला. दोनों पदधारियों ने अब तक संघ द्वारा शिक्षक हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया एवं आपसी एकता बनाए रखने पर बल दिया. संघ के वरीय सदस्य सह नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होने कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. यह तय किया गया कि महासम्मेलन के प्रथम सत्र में शिक्षकों की समस्याओं एवं वर्तमान समय में कार्य में उत्पन्न चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी. उसी दिन भोजनावकाश के बाद आयोजित होने वाले दूसरे सत्र में जिला कमिटी का पुनर्गठन भी किया जाएगा साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में गठित नए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
बैठक में संघ के पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न प्रखण्डों से आए हुए लगभग बीस शिक्षक उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के आह्वान पर कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version